- 100 से अधिक लोगों पर केस दर्ज,नामजद लोगों में चर्चित गौतम यादव, पूर्व मुखिया ललन यादव भी शामिल
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। नगर के एक पेट्रोल पम्प पर शनिवार की देर रात तेल लेने के दौरान दो पक्षों में कहा सूनी हो गई। इसी बात पर अपना वर्चस्व दिखाने के लिए एक पक्ष के युवकों ने चाकू से हमला कर एक युवक को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पेट्रोल पम्प के नोजल मशीन के पास घटी घटना के बाद पम्प के कर्मियों में अफरा तफरी मच गई । बाद में हंगामा को देख कुछ लोग को जमा होते देख हमलावर मौके से भाग निकले। घटना रात के साढ़े दस बजे के करीब का बताया गया है। जख्मी युवक मिर्जापुर निवासी लक्ष्मी साह का 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार साह बताया गया है। आनन-फानन में युवक को लेकर लोग मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में पहुंचे जहां उसका इलाज किया गया। युवक के दोनों हाथ में चाकू लगने के जख्म थे, हालांकि उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक धर्मेंद्र कुमार साह देर रात अपने गांव के एक युवक को धेनुकी चौक से लेकर अपने गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में वह पेट्रोल लेने पंप पर चला गया। वहां मौजूद अन्य युवकों के साथ उसका विवाद हो गया । इसी विवाद के क्रम में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें वह चाकू लगने से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर मिर्जापुर के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक के इलाज में जुट गए। कमलेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि मढ़ौरा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधि बढ़ रही है जो एक चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा