राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि जुलाई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।
पारिवारिक जीवन :
इस माह परिवार में खुशनुमा बना रहेगा तथा परिवार में मांगलिक कार्य होगे। परिवार वाले के साथ मेलजोल ठीक ठाक रहेगा।माता -पिता का भरपुर सहयोग रहेगा।अपनी वाणी से पुरानी बात विवाद दूर होगा। लम्बी यात्रा का योग रहेगा। रिश्तेदार के साथ संबंध ठीक रहेगा ।ननिहाल पक्ष से ज्यादा सहयोग मिलेगा ।अपनी खुशी किसी को बताये नहीं ।भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा।रिश्तेदार का आगमन रहेगा।
व्यापार तथा नौकरी :
व्यापार बड़े कार्य कुशल के साथ करेगे तथा उसमे भरपुर फायदा होगा। नये क्षेत्र में कार्य करने की योजना बना रहे है वह पूर्ण होगा।किसी दुसरे का विचार नहीं सुने ।परेशानी होगी ।पुराना रुका हुआ धन वापस मिलेगा। व्यापार ठीक चलने के कारण पुराने ऋण खत्म होंगे।कही से गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है।जो लोग नौकरी कर रहे है उनको कार्य में पूरा ध्यान रहेगा। सहयोगी का भरपुर साथ मिलेगा। प्रमोसन का योग रहेगा। तथा स्थान का परिवर्तन रहेगा। जो लोग नये नौकरी की तलाश में है। उनको खुसखबरी मिलेगी।
शिक्षा तथा करियर :
विधार्थियों के लिए यह माह सफलतादायक रहेगा।नये कार्य में रूचि रहेगी।अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित करेगे।जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है।उनको सफलता मिलेगी।प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी। कही उच्च पद पर कार्य करेगे।जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको ऑनलाइन काम करने को मिलेगा तथा कई सुनहरे अवसर मिलेगे।
प्रेम :
यह माह थोड़ा परेशानी बनेगी। दाम्पत्य जीवन खुशनुमा नहीं रहेगा। बिना मतलब का विवाद बना रहेगा। मिला जुलकर रखे। विवाद कम होगा। जो लोग रिलेसन में रह रहे है।एक दुसरे पर विश्वास नहीं रहेगा।धोखा भी मिल सकता है।वाणी पर संयम रखे। अविवाहित लोग को थोड़ा निराशा रहेगा। महीने के अंतिम सप्ताह में नये दोस्त मिलेगे। सभी संबंध ठीक होंगे। प्रेमी के साथ जो दुरी बन गया था वह दुर होगा। पति -पत्नी का संबंध ख़राब हो गया है।कोर्ट कचहरी में चल रहा है। वह विवाद खत्म होगा एक दुसरे से मिल जायेगे।
स्वास्थ्य :
यह माह स्वास्थ्य को लेकर समस्या बनी रहेगी।ज्यादा परेशानी पुरानी बिमारी से होगी।वरिश के कारण सर्दी जुकाम की समस्या बनी रहेगी ।शनि के कारण घुटने तथा पीठ में दर्द की शिकायत आएगी।अपने आप को नियंत्रण में रखे योग करे सुबह में टहले ।
शुभ नंबर : 2
शुभ कलर : हरा
उपाय:
भगवान भास्कर को जल दे तथा गुरुवार को विष्णु भगवान का पूजन करे।
आपका दिन मंगलमय हो






More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं