राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि जुलाई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।
पारिवारिक जीवन :
यह मास आपके पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा ।परिवार में सभी लोग मिलजुल कर रहेगे तथा मिलजुलकर काम करेगे।कोई नया कार्य करेगे।वाणी पर नियंत्रण करे। आपसी रिश्ता मजबूत रहेगा ।माह के अंतिम सप्ताह में परिवार में कोई धार्मिक कार्य होगा।जिसे घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। नये रिश्तेदार का आना जाना लगा रहेगा।
व्यापार तथा नौकरी:
व्यापार करने वाले इस माह धन सम्पति के मामले में भरपुर लाभ मिलेगा। लेकिन संभल कर रहे खर्च भी उतना ही बना रहेगा। अगर नये निवेश कर रहे है तो आमदनी ठीक बनी रहेगी ।आमदनी के लिए नये योजना बनायेगे जिसमे आपकी आपार लाभ मिलेगा। घरवाले का निर्णय लेकर कार्य करे तो परिणाम अच्छा रहेगा। जो लोग नौकरी कर रहे है ।अपने सहकर्मी के साथ तीखा व्योहार हो सकता है ।कार्य क्षेत्र में परेशानी बनेगी। जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा किसी का सहयोग मिलेगा ।
शिक्षा और करियर :
उच्च शिक्षा के छात्र किसी के बहकावे में नहीं आये। तथा भरोसा नहीं करे। उसका परिणाम ठीक नहीं होगा। सोच समझ कर कोई कार्य करे। परेशानी बढ़ जाएगी ।जो लोग स्कूल में पढाई कर रहे है। उनको सफलता मिलेगी। जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता के रस्ते खुलेगे किसी नये क्षेत्र में योजना बना रहे है उसमे सफलता थोड़ी से से मिलेगी परेशान होने की जरुरत नहीं है ,मनपसंद नौकरी मिलेगी ,विदेशी कार्यकाल ठीक चलेगा गुस्सा पर नियंत्रण करे करियर के लिए नुकसान करेगा ,
प्रेम :
दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा। लेकिन मन पर नियंत्रण रखे नहीं तो माह के दुसरे सप्ताह से पत्नी के साथ कलह बनेगा। जो लोग लिविंग रिलेशन में है। उनके रिश्ते में करवाहट बनी रहेगी।जिनका दोस्ती छुट गई है। वह फिर से एक बार मिल सकते है।जो लोग अविवाहित है वह इस महीने परिणय सूत्र के बंधन में बंध जायेगे। किसी को पसंद कर रहे है उनके साथ नजदीकी बढेगी। तथा प्रेम का इजहार करेगे ।जिनके रिश्ते में पहले से करवाहट है उसमे थोरी मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य :
यह माह आपके स्वास्थ माध्यम का रहेगा। मानसिक रूप से आप बिलकुल स्वस्थ्य रहेगे। माह के बीच में थोड़ी समस्या पेट में रहेगी। खान पान पर विशेष ध्यान दे। जो पुराना बिमारी है। ठीक हो जायेगा। गुप्त रोग से छुटकारा मिलेगा
लकी नंबर : 6
लकी कलर : सफ़ेद
उपाय :
प्रतेक सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक तथा पूजन करे ।साथ हनुमान जी का दर्शन करे।
आपका दिन मंगलमय हो






More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं