राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि जुलाई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।
पारिवारिक जीवन :
परिवार में इस महीने थोडा नोकझोक बनी रहेगी।भाई -बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेगा।छोटी -छोटी बाते पर बिना मतलब का लड़ाई झगडा होते रहेगा।जमीनी विवाद बढेगा।अपना गुस्सा नियंत्रण में रखे। धैर्य के साथ काम करे। किसी से कड़वा बाते नहीं करे। माता -पिता पर ध्यान रखे। उनके बातो पर ध्यान दे विवाद को बढाये नहीं ।
व्यापार तथा नौकरी :
व्यापार इस महीने मिलाजुला परिणाम देगा। निवेश सोच समझ कर करे। घाटा होगा।शत्रु प्रबल रहेगे। ग्राहकों से लड़ाई झगडा नहीं करे। आपसी सहमत बना कर रखे। दुसरे सप्ताह के बाद व्यापार में विस्तार होगा।आय ठीक ठाक रहेगा। साझा में काम नहीं करे। पार्टनर के साथ तालमेल नहीं जमेगा। जो लोग नौकरी कर रहे है। अपने कार्य में खुस रहेगे। जिमेदारी बनी रहेगी।आपके अधिकारी का भरपुर सहयोग मिलेगा। जो लोग निजी क्षेत्र में काम कर रहे है।अपने कार्य पर ध्यान रखे।सहयोगी से धोखा हो सकता है। जो लोग नये नौकरी की तलाश में है।उनको सफलता मिलेगा।
शिक्षा तथा करियर :
जो लोग इंजीयरिंग की पढाई कर रहे है। अपने नये योजना पर सफल होंगे। अंन्य क्षेत्रो में पढाई करने वाहे छात्रो को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।तथा अपने मेहनत से संतुष्ट रहेगे।सफलता आगे मिलेगी ।जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उनको थोड़ी गलतफहमिया ज्यादा बनी रहेगी।सुधार करे।करियर ठीक रहेगा।नये नौकरी मिलेगी तथा रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा।जिनलोगो को सरकारी कार्य में अर्चन आ रहे थे वह काम पूर्ण होगा ।
प्रेम :
यह माह दाम्पत्य जीवन में करवाहट रहेगा ।बिना मतलब का कलह बनेगा।एक दुसरे पर गलतफहमी बनी रहेगी। अपने रिश्ते में किसी बाहरी को नहीं आने दे ।वाणी पर नियंत्रण करे ।प्रेम करे।जिसे आपके रिश्ते में निखार आएगा।माह के मध्य में नये दोस्त बनेगे ।अविवाहित लोग नए दोस्त के तलाश में है। नए दोस्त बनेंगे साथ ही विवाह पर चर्चा होगी,जिन लोगो को शादी में परेशानी हो रही थी।वह दुर होगी। विवाह होगा , दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। उनसे कुछ उपहार मिल सकता है ।
स्वास्थ :
स्वास्थ को लेकर इस महीने मिला जुला रहेगा।पुराने बिमारी दुर होंगे ।गुप्त रोग है तो वह भी ठीक होगा। स्कीन सम्बंधित समस्या रहेगी । माह के मध्य में अपच तथा गैस सम्बंधित समस्या बनी रहेगी। परिवार में किसी बुजुर्ग की स्वास्थ में अचानक गिरावट होगी।जिसे मानसिक रूप से तनाव होगा ।
लकी नंबर : 7
लकी कलर : आसमानी
उपाय :
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे। हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करे। शनिवार के दिन सरसों के तेल में दीपक जलाये सभी बाधा दुर होगा ।
आपका दिन मंगलमय हो






More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं