राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि जुलाई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है।
पारिवारिक जीवन :
घर में ढेर सारी खुशिया आने वाला है।घर में पूजन -पाठ होगा। परिवार में सभी सदस्य मिलजुल कर रहेंगे। सभी का सलाह लेकर कार्य करे। परिवार में विश्वास बढेगा।आपसी भाईचारा बना रहेगा।कोई नया काम करेगे। बड़ो का सलाह लेकर कार्य करे। नये कार्य करने का योजना बना रहे वह पूरा होगा ।पुराने विवाद जो चल रहे है वह खत्म होगा ।
व्यापार तथा नौकरी :
व्यापार ठीक चलेगा। अच्छे लाभ होंगे। व्यापार का विस्तार होगा ।नये निवेश का योजना बनेगा। जिसका परिणाम शुभ होगा ।मित्रो से भी व्यापार में सहायता मिलेगा । व्यापारिक समझौता करने में पार्टनर का सहयोग नहीं लीजिये।जो लोग नौकरी कर रहे है। अपने कार्य में रूचि रखेगे। आत्म -विश्वास बना रहेगा।लेकिन जहा काम कर रहे है वहा मतभेद तथा लड़ाई झगडा होते रहेगा। अपने आप पर नियंत्रण करे ।निजी क्षेत्र में काम कर रहे है उनका प्रमोसन हो सकता है।विदेश यात्रा का योग बन रहा है।
शिक्षा और करियर :
छात्र अपने पढाई पर विशेष ध्यान देंगे। माता- पिता का भरपुर सहयोग मिलेगा।उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है। उनका मन विचलित होगा। बेकार के समय ज्यादा निकलेगा तथा संतुष्टि नहीं रहेगी।प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र कुछ नये कार्य करने को सोचेगे। नये परियोजना पर कार्य करेगे। जिसमे सफलता मिलेगी।करियर में सफलता मिलेगी ।जो लोग नये नौकरी की तलाश में है वह सफल होंगे।सरकारी कार्य कर रहे है।उनको परमोसन का योग रहेगा।
प्रेम :
दाम्पत्य जीवन बहुत ही खुश्मय रहेगा। पत्नी से कोई शुभ समाचार मिलेगा ।परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा ।आपके दोस्त के साथ संबंध ठीक रहेगा।जो लोग लिविग रिलेशन में रह रहे है।उनका रिश्ता और मजबूत होगा।एक दुसरे पर भरपुर प्रेम बना रहेगा।जो लोग अविवाहित है वह प्रेम विवाह कर सकते है।विश्वास के साथ प्रेम एक दूसरे पर बना रहेगा।
स्वास्थ्य :
स्वास्थ उतम रहेगा।नयी उर्जा के साथ काम करेगे ।लेकिन मानसिक तनाव रहेगा। ब्लडप्रेशर की शिकायत रहेगी ।रात में जल्दी सोये तथा सुबह में टहले ।
लकी नंबर : 3
लकी कलर : महरूम
उपाय :
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे। तथा गरीबो को खाना खिलाये। लाभ होगा
आपका दिन मंगलमय हो






More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं