राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी जगदीश सिंह के दरवाजे पर रखे शीशम के बोटा को दिनदहाड़े ट्रेक्टर पर लोड कर पड़ोसियों द्वारा उठा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस को दी गई लिखित सूचना में लकड़ी की कीमत चार लाख पचास हजार बतायी गई है। बताया जाता है कि माने गांव निवासी जगदीश सिंह अपनी पत्नी सहित पटना में रहते हैं। पुलिस को दिए गए आवेदन में जगदीश सिंह ने बताया है कि पूर्व में शीशम की लकड़ी कटाई कर उसके माने गांव स्थित पैतृक खंडहरनुमा घर पर लगभग तीन ट्रैक्टर रखा हुआ था। पड़ोसियों द्वारा सूचना उन्हें मोबाइल फोन पर दी गई कि गांव के प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पत्नी मोनीता देवी, गंजपर निवासी साला द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर लोड कर कहीं अन्यत्र भेज दिया गया है। बताया गया है कि इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी गई थी। इसके बाद पीड़ित जगदीश सिंह द्वारा पुनः एकमा थाना पर पहुंच कर दी गई है। वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा