राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। नगर पंचायत के नए कार्यपालक पदाधिकारी के रुप में विरेन्द्र मोहन ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार से पदभार ग्रहण करने के उपरांत नगर पंचायत के ईओ की कुर्सी वीरेंद्र मोहन ने संभाल ली । प्रभार के उपरांत ने कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्व से चल रहे विकास कार्यों की गति को वे तेज करेंगे । नगर वासियों की तरफ से किसी समस्या को सामने लाया जाता है तो उसके निराकरण हेतु तत्काल कार्रवाई करेंगे । ईओ वीरेंद्र मोहन ने कहा कि मानसून के समय में मुख्य समस्या शहरी क्षेत्रों में जल जमाव और जल निकासी की होगी । जिस पर वे प्राथमिकता से काम किया करेंगे । लोगों के बीच नगर पंचायत कार्यालय और कार्यालय कर्मियों से उनमें कोई असंतोष नहीं रहे । इसके पूर्व मढ़ौरा नगर पंचायत के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और निवर्तमान चेयरमैन ललन राय ने नए कार्यपालक पदाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया और उनके बेहतर कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामना भेंट की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी