नीलगायों और जंगली सुअर के बढ़ते आतंक से किसान परेशान
बनियापुर(सारण)। नीलगायों और जंगली सुअर के बढ़ते आतंक से किसान काफी चिंतित दिख रहे है। झुंड बनाकर चलने वाले इन पशुओ द्वारा फिलवक्त मक्के और सब्जियों की फसल को व्यापक पैमाने पर क्षति पहुचाये जाने से किसानो को आर्थिक क्षति उठानी पर रही है।अजय राय, आदित्य कुमार, संजीत कुमार, अमन राम, असरफ अली सहित दर्जनों किसानो ने बताया की रात के समय इन पशुओ द्वारा झुण्ड में खेतो में पहुँच फसलो को रौंदे जाने से फसले बर्बाद हो रही है। किसानो की माने तो कभी-कभी इन पशुओ द्वारा हिंसक रूप अपनाने और आक्रमण करने से कई किसान जख्मी हो चुके है। इसलिये रात में इन पशुओ को भगाने के लिये किसान हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। प्रखंड के कई गाँवो में हाल के दिनों में इन पशुओ की संख्या में बृद्धि हुई है। जो किसानो के लिये परेशानी का सबब बना है। इधर प्रखण्ड के कई इलाकों में बंदरों द्वारा भी फसलों एवं आम,अमरूद,कटहल एवं केला के फल को व्यापक स्तर पर क्षति पहुँचाने की बात बताई जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन