लगतार हो रहे झमाझम बारिश से किसानों का फसल डूबा
मढ़ौरा(सारण)। प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगतार हो रहे झमाझम बारिश से किसानों का धान का फसल डूब गया। एक तरफ कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी को लेकर लोगों का रोजी-रोटी बंद हो जाने से लोगों को भुखमरी का डर सता रहा है। वही दूसरी तरफ लगतार हो रहे झमाझम बारिश से मढ़ौरा प्रखंड किसानों के खेत में लगे धान के कई एकर फसल डूबा दिया। जिससे किसान दुखी है हसनपुरा पंचायत के रूपराहिमपु चंवर, घुरना चंवर, धेनुकी चंवर, नगरपंचायत के वार्ड नं- 11 के यादोराहिमपुर चंवर सहीत प्रखण्ड के विभिन्न चंवर में लगे कई एकर धान का फसल वारिश के पानी से ही डूब गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन