राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। जिले के कोपा थाना अंतर्गत सम्हौता मठिया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में जमकर चाकूबाजी शुरू हो गई। उस दौरान चाकू गोदकर जहां एक युवक की हत्या कर दी गई, वही दोनों पक्षों से करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिसमें एक युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। मृतक और सभी जख्मी कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता मठिया गांव निवासी बताए गए हैं। झड़प के बीच चाकूबाजी में मृत युवक कामेश्वर यादव 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है। जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है। वही सोनू की तरफ से गंभीर रूप से जख्मी में संजय कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, अर्जुन यादव, रामदेव यादव, रितिक कुमार यादव, धीरज कुमार यादव, गरीबन कुमार यादव, कैलाश यादव सहित अन्य जख्मी है। वहीं दूसरे पक्ष से सम्हौता के पूर्व मुखिया अमरनाथ प्रसाद, उनका पुत्र कुंदन कुमार, विजेता कुमार, अमित प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, बैजनाथ प्रसाद का पुत्र अरुण प्रसाद एवं उनका पुत्र धूमन कुमार शामिल है। गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय यादव को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं अन्य जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच झड़प होते-होते बची
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के लिए जैसे हैं दोनों पक्ष पहुंचे तभी दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। तब अस्पताल कर्मियों द्वारा दोनों पक्षों को वहां से अलग किया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों से जख्मी लोगों का उपचार अलग अलग कक्ष में किया गया।
अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच झड़प होते-होते बची
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के लिए जैसे हैं दोनों पक्ष पहुंचे तभी दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। तब अस्पताल कर्मियों द्वारा दोनों पक्षों को वहां से अलग किया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों से जख्मी लोगों का उपचार अलग अलग कक्ष में किया गया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा