संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दस जुलाई को मनाई जाने वाली मुस्लिम भाइयों का प्रमुख पर्व बकरीद एवं 14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दोनों समुदाय के गणमान्य लोगो की उपस्थिति में बनियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर लोगों से अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ पर्व मनाए। ताकि किसी को परेशानी न हो।वही बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने भी लोगों से पर्व के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने पर्व के दौरान अफवाह से दूर रहने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की।नमाज के दौरान पुलिस की विशेष गस्त होगी। माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये अलग से टीम गठित की गई है। बैठक में दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थें।
फोटो(शांति समिति की बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा