कोरोना कहर: 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत, भाजपा नेता के बाद सिविल सर्जन की भी गई जान
पटना। बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इससे आम से लेकर खास तक परेशान है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव लोगों में दहशत व्याप्त हाे गया है। कोरोना वायरस यानी कोविड।19 के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान इस बीमारी से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें बीजेपी के एक एमएलसी समेत समस्तीपुर के सिविल सर्जन भी शामिल हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 198 हो गई है। बिहार में फिलहाल कोरोना के 9 हजार 624 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें को बिहार में कोरोना के 1 हजार 109 नए मामले सामने आए हैं वहीं 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 206 मरीज ठीक भी हुए हैं। बिहार में अब तक कोरोना के 18 हजार 741 मरीज ठीक हुए हैं जबकि कुल पॉजिटिव केस की संख्या 28 हजार 564 है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में 10 हजार 303 सैंपल्स की जांच हुई है। बिहार में कोरोना की रिकवरी दर फिलहाल 65.61% है.।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि