रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले मे नगर पंचायत एकमा बाजार के भरहोपुर पुराना पोखरा परिसर स्थित रामजानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव विविध धार्मिक अनुष्ठानों के बीच सोमवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री रामकिशोर दास जी महाराज के शिष्यों व अनुयायियों की काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन भरहोपुर के सात टोलों के अलावा आसपास के नवतन, सरयूपार, राजापुर, हंसराजपुर, गंजपर आदि गांव के लोगों के सहयोग से किया गया। अखंड अष्टयाम के समापन पर मंदिर परिसर में हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस बीच बिहार के विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत-महात्माओं के अलावा उत्तर प्रदेश के अयोध्या व बलिया से पहुंचे संत महात्माओं ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी श्याम सुंदर दास जी महाराज, सवलिया सिंह, हरदेव सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उमा सिंह, शंकर सिंह, कन्हैया यादव, रामेश्वर सिंह, सुधीर सिंह, संतोष पांडेय, कौशल सिंह, मालिक सिंह, डॉ नंदकिशोर यादव, सत्येंद्र सिंह, भाग्य नारायण सिंह, लक्ष्मण शर्मा, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, भरत सिंह, शिवदयाल सिंह, बिंदेश्वर सिंह, रमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा