रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में मांझी-बरौली स्टेट हाईवे 96 पर नवतन बाजार के समीप रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी पर सवार दो लोगो की मौत हो गई। एकमा पुलिस द्वारा सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शव के माने गांव में पहुंचते ही परिजनों में चिख पुकार मच गई। वहीं एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी द्वारा मामले में स्कूटी और पिक-अप वाहन को दुर्घटना स्थल से कब्जे में लेकर वाहन नंबर के आधार पर पिक-अप वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही से तेज वाहन चलाने से संबंधित अपराध की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। मृतक स्कूटी सवारों की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी रामजन्म सिंह के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र सिंह के भाई रंजीत कुमार सिंह (42) व माने गांव के ही भगवान साह के पुत्र धर्मेंद्र साह (40) के रुप में की गई है। वारदात के संबंध में बताया गया है कि माने गांव निवासी धर्मेन्द्र साह अपनी दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार में संचालित दुकान बंद करके उसी गांव के पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र सिंह के भाई रंजीत कुमार सिंह के साथ एक ही स्कूटी वाहन पर सवार होकर अपने गांव माने के लिए रविवार की देर रात लौट रहे थे। इस बीच नवतन बाजार के समीप मांझी की तरफ से एकमा की तरफ आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात पिक-अप वाहन ने रौंद दिया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर एकमा पुलिस पहुंची। इस बीच मौके से पिक-अप चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। बताया गया है कि धर्मेंद्र साह की दुर्घटना स्थल पर पर ही मौत हो गई। जबकि पुलिस ने गंभीर रुप से घायल पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र सिंह के भाई रंजीत कुमार सिंह को एकमा स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। एकमा थाना पुलिस ने रात में ही दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतक रंजीत कुमार सिंह के भाई और पूर्व जिला परिषद सदस्य माने गांव निवासी सतेंद्र सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एकमा थाना पुलिस वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा