वेतनमान के अलावा कुछ भी स्वीकार नही, चाहे शिक्षकों को जो पीड़ा दे सरकार, खत्म नहीं होगा हड़ताल
- सरकार एक समान शिक्षा पद्धति लागू कर दें, हमलोग कुछ नही मांगेंगे: समरेंद्र
अमनौर(सारण)। समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने 15 वें दिन बीआरसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे, चाहे सरकार किसी भी प्रताड़ित करते रहे हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। वहीं शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर ने कहा शिक्षको का हड़ताल बिहार सरकार के मनसा का उपज है, नीतीश-मोदी नहीं चाहते कि गरीब बच्चे विद्यालय में पढ़े, मेधावी विद्यार्थी शिक्षक बने, ये लोग गरीबो की झोपड़ी के आगे दीवार खड़ा कर गरीबी छुपाने वाले नेता है। आप कहते है शिक्षक हड़ताल कर बच्चो का भविष्य खराब कर रहे है, हम शिक्षक एलान करते है, सभी गरीब छात्रों के हाथों में कलम, एक समान शिक्षा पद्धति लागू कर दीजिए। हमलोग कुछ नही मांगेंगे, आप राज्य के लोगो को मूर्ख बनाते है, शिक्षक जग चुका है, वेतनमान लागू करे अन्यथा आपका हाल दिल्ली और झारखंड के जैसा हो जाएगा। जिला महासचिव संजय यादव ने कहा कि वेतनमान शिक्षको का अधिकार है, एक ही छत के नीचे एक जैसा काम करने के बाद अलग-अलग वेतन नहीं चलेगा, नीतीश-मोदी गरीब विरोधी के साथ-साथ शिक्षा शिक्षक विरोधी भी है। अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर अजित पाण्डेय, शम्भूनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, संजय सिंह, प्रभात सिंह, मो रिजवान, अजय सिंह चौहान, ब्रजेश कुमार यादव ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षक शैलेन्द्र यादव, मंच संचालन नीरज कुमार शर्मा ने किया। मौके पर बीरेंद्र राम, नीतू कुमारी, अल्पना मिश्रा, मनोरंजन सिंह, त्रिभुअन कुमार, चमन तिवारी, तेजनारायण सिंह, हरेश्वर सिंह, अनिता कृष्णा, कृष्णकांत पाण्डेय, प्रीति कुमारी, नीलम कुमारी, बिकर्मा प्रसाद केशरी, बीरेंद्र राय समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा