अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के चौसा निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा की मौत जॉर्जिया देश में हो गई है। मजदूरी करने विदेश गए लगभग 30 वर्षीय सोनू शर्मा का शव लाने के लिए परिजन केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जॉर्जिया देश में अंबिकन स्टील में चौसा निवासी सोनू शर्मा काम करता था। गत 9 जुलाई की रात सोनू शर्मा की मौत की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि सोनू शर्मा के शव को भारत भेजने में कंपनी आना-कानी कर रही है। 3 महीने पहले ही पहली बार सोनू शर्मा कमाने के लिए विदेश गया था। मृतक को एक बेटी है। इस घटना को सुन पूरा गांव गमगीन हो गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम