- सेहत केन्द्र एवं एनवाईके के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सेहत केंद्र, राजेन्द्र कॉलेज, छपरा व नेहरू युवा केन्द्र सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व, जनसंख्या वृद्धि के प्रभाव तथा परिवार नियोजन पर विस्तृत की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने विषय प्रवेश किया तथा जनसंख्या दिवस के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का वर्णन किया। वक्ता डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने भारत में परिवार नियोजन के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा बताया कि परिवार नियोजन के कई फायदे हैं जिसमें अच्छी सेहत व स्वास्थ, शिक्षा का बेहतर अवसर आदि शामिल है। सही उम्र में शादी, दो बच्चों के बीच में कम से कम 3 साल का अंतर रखना तथा बेटे और बेटी में फर्क ना करना समाज को नई दिशा देगा । सुश्री मनीषा ने जनसंख्या वृद्धि में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। आधी आबादी को ध्यान में रखकर ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने अपने विचार रखे तथा उनके प्रश्नों का जवाब वक्ताओं के द्वारा दिया गया। राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वैकुंठ पांडे ने इस तरह के कार्यक्रमों पर हर्ष जाहिर किया तथा जन जागरूकता को बढ़ाने की बात कही। इस वेबिनार में रोहित, नीतीश, अनुप्रिया, अंजलि, सूरज, सपना, अर्जुन, अरुणिमा, निक्की, कामिनी, श्वेता आदि कई स्वयंसेवक जुड़े थे। सभी ने संसाधनों के अनुकुलतम उपयोग तथा परिवार नियोजन के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा