राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य सड़क पर नेवारी गांव के समीप एक अज्ञात स्कॉर्पियों की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक नेवारी गांव निवासी नागेंद्र राय का 20 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है, जो पटना में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बबलू पटना से गाड़ी पर बैठकर घर के लिए चला रास्ते में उसे नींद आ गई और वह तरैया से आगे निकल गया। जिसके बाद वह अपने मौसी के घर से बाइक लेकर अपने घर नेवारी के लिए चल दिया। घर के नजदीक पहुचने पर जैसे ही वह घर की तरफ मुरा की पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसके बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल रेफरल अस्पताल तरैया लेकर पहुचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी