राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण वासियों के लिए एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जहां वरदान साबित हो रहा है। छपरा सदर अस्पताल में जहां पहले से 02 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद था, वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा 07 नये एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है। इस बार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा छपरा सदर अस्पताल को कुल 16 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया। जिसमें 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है। जबकि जिले में पहले से 36 एंबुलेंस कार्यरत है। इस प्रकार सारण जिले में कुल एंबुलेंस की संख्या 52 हो चुकी है। जिसमें 09 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है। जिसमें आईसीयू की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस प्रकार सारण वासियों को 24 घंटे निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है। हालांकि जिले से प्रतिदिन पीएमसीएच और आईजीआईएमएस रेफर होने वाले मरीजों की संख्या काफी है। जिसके कारण कई बार मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस सेवा के लिए इंतजार भी करना पड़ जाता है। लेकिन एंबुलेंस की संख्या में वृद्धि होने के बाद अब ऐसी उम्मीद जगी है कि मरीजों को शीध्र ही एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगा। सारण जिले को उपलब्ध एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलता फिरता आईसीयू है। जिसके अंदर आईसीयू में उपलब्ध होने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वही ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए इसमें कनेक्शन पाइप लगा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा