अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के जीपुरा में सोमवार की रात पिकअप की चपेट में आने से 8 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि पिता मुकेश भगत जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार घर के सामने की सड़क पर पिता-पुत्र टहल रहे थे। इसी दौरान जीपुरा गांव से बारात की गाड़ियां गुजर रही थी। आर्केस्ट्रा के पिकअप गाड़ी ने जीपुरा निवासी पिता मुकेश भगत और पुत्र अभय कुमार को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद पिकअप के चक्के ने नीचे आ जाने से 8 वर्षीय किशोर अभय कुमार की घटनास्थल पर ही हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप के चालक विकास कुमार सिंह को गाड़ी से नीचे उतार कर खूब धुनाई की। उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मृत किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम में लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी