अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के जीपुरा में सोमवार की रात पिकअप की चपेट में आने से 8 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि पिता मुकेश भगत जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार घर के सामने की सड़क पर पिता-पुत्र टहल रहे थे। इसी दौरान जीपुरा गांव से बारात की गाड़ियां गुजर रही थी। आर्केस्ट्रा के पिकअप गाड़ी ने जीपुरा निवासी पिता मुकेश भगत और पुत्र अभय कुमार को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद पिकअप के चक्के ने नीचे आ जाने से 8 वर्षीय किशोर अभय कुमार की घटनास्थल पर ही हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप के चालक विकास कुमार सिंह को गाड़ी से नीचे उतार कर खूब धुनाई की। उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मृत किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम में लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा