राष्ट्रनायक न्यूज।
हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से शुरू होकर ये माह 12 अगस्त तक चलेगा। सावन माह के शुरू होते ही हिंदू धर्म में कई व्रत और त्योहार की शुरुआत हो जाती है।सावन माह में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजन -अर्चन की जाती है। सावन माह में भगवान शिव का पूजन करने से विशेष फल मिलता है। भगवान शिव का पूजन स्त्री तथा पुरुष दोनों बड़े श्रधा से करते है। साथ सभी मनोकामना की पूर्ति होती है।साथ ही इस महीने में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन। सुहागिन स्त्रियों का प्रमुख पर्व हरियाली तीज इसी माह में है। इसके अलावा सावन माह के सोमवार कुंवारी लड़कियां के लिए काफी खास माने जाते हैं। इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। साथ ही सावन के महीने में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। ऐसे में देखा जाए तो इस माह में कई धार्मिक पर्व मनाए जाते हैं।
सावन माह की व्रत और त्योहार की पूरी सूची :
- 14 जुलाई, गुरुवार, कांवड़ यात्रा
- 15 जुलाई, शुक्रवार, जया पार्वती व्रत जागरण
- 16 जुलाई, शनिवार, जय पार्वती व्रत समाप्त, कारक संक्रांति, संकष्टी चतुर्थी
- 20 जुलाई, बुधवार बुध अष्टमी व्रत, कालाष्टमी
- 24 जुलाई, रविवार वैष्णव कामिका एकादशी, कामिका एकादशी, रोहिणी व्रत
- 25 जुलाई, सोमवार प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत
- 26 जुलाई, मंगलवार मासिक शिवरात्रि
- 28 जुलाई, गुरुवार अमावस्या, हरियाली अमावस्या
- 31 जुलाई, रविवार, हरियाली तीज
- 01अगस्त, सोमवार, चतुर्थी व्रत, सोमवार व्रत
- 02 अगस्त, मंगलवार, नाग पंचमी
- 03 अगस्त, बुधवार, षष्ठी
- 05 अगस्त, शुक्रवार, दुर्गा अष्टमी व्रत
- 08 अगस्त, सोमवार, श्रवण पुत्रदा एकादशी
- 09 अगस्त, मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
- 11 अगस्त, गुरुवार, पूर्णिमा व्रत, श्री सत्यनारायण पूजा, रक्षा बंधन, श्री सत्यनारायण व्रत
- 12 अगस्त, शुक्रवार, नराली पूर्णिमा, पूर्णिमा, वरलक्ष्मी व्रत
सावन सोमवार:
- सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई
- सावन का दूसरा सोमवार- 25 जुलाई
- सावन का तीसरा सोमवार- 01 अगस्त
- सावन का चौथा सोमवार- 08 अगस्त
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं