राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। सीतलपुर अपनी नानी के घर से वापस वैशाली जिला के बिदुपुर लौट रहे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से बेला रेल चक्का फैक्ट्री नयागांव मार्ग पर बहेरवा गाछी के पास लूटपाट की गई। लूट की घटना का अंजाम देकर अपराध कर्मी सोनपुर की ओर आसानी से निकल पड़े। इस संबंध में वैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत पानापुर का आलोक कुमार ने नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक का कहना है कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर जैसे ही टीसीडब्लू कंपनी के समीप पहुंचा इसी बीच ब्लू रंग के मोटरसाइकिल अपाचे पर सवार दो अपराध कर्मी ने उसे घेर लिया। जानकारी के अनुसार मारपीट करते हुए अपराध कर्मियों ने उसका मोबाइल तथा गले में पहने सोने का चैन लूट लिया। डरा सहमा सूचक नयागांव थाना पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी तथा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके पूर्व भी घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर गत दिनों अपराध कर्मियों ने सोनपुर आदम के एक दंपति के साथ लूट की घटना का अंजाम दिया था। इसे लेकर वहां गिरीश कुमार की पत्नी सुकांता कुमारी ने नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपराधियों ने दंपति के साथ आमी मंदिर से पूजा करने के दौरान घर वापस लौटने के समय इस लूट की घटना का अंजाम दिया था। मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर उप दंपति का मोटरसाइकिल घेरकर लूट की घटना का अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की थी किंतु लूट की घटना का अंजाम देने वाले अपराध कर्मी को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी