राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। धोखाघड़ी कर एक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से निकासी का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला दाउदपुर अंबेडकर स्मारक के समीप दास मार्केट में लगे एसबीआई के एटीएम से रुपये की निकासी के दौरान एक ग्राहक का एटीएम बदलकर 57500 रुपये फर्जी तरीके से निकाल लेने का मामला सामने आया है। ठगों के द्वारा ज्यादातर रुपये की निकासी एकमा से की गई है। जिनमें चार बार मे 38000 रुपये एटीएम से तथा 18 हजार रुपये एक साईबर से निकासी की गई है। जबकि 15 सौ रुपये की शॉपिंग की गई है। अपना पासबुक दिखाते हुए पीड़ित एटीएम धारक जैतपुर गांव निवासी बिजेश महतो ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मैंने दाउदपुर दास मार्केट में लगे एसबीआई के एटीएम से पांच सौ रुपये की निकासी की और जाने लगा। तभी मेरे पीछे खड़े दो सन्दिग्ध युवकों ने कहा कि एटीएम में अभी भी आपका बैलेंस सो कर रहा है। कैंसिल करके जाइए। इतना सुनते ही मैं उनके झांसे में आकर पुनः एटीएम का अपना प्रोसेस कैंसिल करने का प्रयास किया तो नही हुआ। उनलोगों ने कहा कि कार्ड लगाकर कीजिए तब होगा। जब कार्ड लगाकर कैंसिल करने लगा तभी उनलोगों ने मेरा एटीएम कार्ड एसबीआई के हीं दूसरे कार्ड से पलक झपकते ही बदल दिया। कुछ देर बाद हीं मेरे मोबाइल फोन पर धड़ाधड़ रुपये निकासी का मैसेज आने लगे। तब मैंने कार्ड को ध्यान से चेक किया तो पाया कि कार्ड को बदल दिया गया है। मैंने पे फोन से बचें रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर करने का प्रयास किया मगर नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण रुपया ट्रांसफर नही हुआ। उसके बाद तुरंत एसबीआई की दाउदपुर शाखा में जाकर सारी बात बतायी और तुरंत खाता बंद करने को कहा। उस समय तक 38 हजार रुपये हीं फर्जी तरीके से निकाले गए थे। उसके बाद बैंक कर्मी ने पहले आवेदन देने को कहा और उसने स्थिति की गम्भीरता को नही समझा। तब तक शॉपिंग व साइबर से 19 हजार पांच सौ रुपये की और निकासी कर ली गई। बिजेश महतो ने इस संबंध में दाउदपुर थाने में लिखित शिकायत की है। उधर दाउदपुर में ग्राहकों से एटीएम धोखाघड़ी के बढ़ते मामले पर लोगों ने चिंता जाहिर की है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एटीएम के पास गार्ड की व्यवस्था करने की विभाग से मांग की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन