कोरोना कहर: 24 घंटे के दौरान कोरोना से 10 मौत, 30 हजार के पार हुई मरीजों की संख्या
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते कहर से आम से लेकर खात तक परेशान एवं भयभीत है। ताजा आंकड़ों की माने तो राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई है। इस बीमारी से जहां पटना में राजद के एक बड़े नेता की मौत हो गई तो वहीं आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लॉ ऑफिसर समेत आरा के ही एक बड़े व्यवसायी को भी अपनी चपेट में लेते हुए दोनों की जान ले ली। बिहार में कोरोना की रिकवरी दर भी लगातार कम हो रही है और ये दर फिलहाल 66.11% है। बिहार में कोरोना से अब तक 208 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 502 नए मामले आये हैं तो वहीं कोरोना के 1 हजार 135 मरीज ठीक भी हुए है। बिहार में फिलहाल पॉजिटिव हुए लोगों की संख्या हुई 30 हजार 66 हो गई है। पिछले 24 घंटे में हजार 10 हजार 159 सैंपल की जांच की गई है। बिहार में कोरोना के बढ़ते केस के कारण ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल