राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 05 अगस्त,2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 अगस्त,2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोरखपुर से 12.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैण्ट से 12.45 बजे, उनौला से 12.56 बजे, पिपराइच से 13.06 बजे, महुअवा खुर्द हाॅल्ट से 13.15 बजे, बोदरवार से 13.25 बजे, कप्तानगंज से 13.40 बजे, खुशहाल नगर से 13.48 बजे, घुघली से 14.20 बजे, सिसवा बाजार से 14.30 बजे, गुरली रामगढ़वा से 14.35 बजे, खड्डा से 15.03 बजे, पनियहवा से 15.25 बजे, बाल्मिीकीनगर रोड से 15.45 बजे, अवसानी हाॅल्ट से 15.53 बजे, बगहा से 16.05 बजे, खरपोखरा से 16.16 बजे, भैरोगंज से 16.26 बजे, हरिनगर से 16.38 बजे तथा चमुआ से 16.51 बजे छूटकर नरकटियागंज 17.45 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 अगस्त,2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन नरकटियागंज से 18.45 बजे प्रस्थान कर चमुआ से 18.54 बजे, हरिनगर से 19.10 बजे, भैरोगंज से 19.22 बजे, खरपोखरा से 19.32 बजे, बगहा से 19.46 बजे, अवसानी हाॅल्ट से 19.54 बजे, बाल्मिकीनगर रोड से 20.01 बजे, पनियहवा से 21.30 बजे, खड्डा से 21.40 बजे, गुरली रामगढ़वा से 21.48 बजे, सिसवा बाजार से 22.00 बजे, घुघली से 22.10 बजे, खुशहालनगर से 22.18 बजे, कप्तानगंज से 22.50 बजे, बोदरवार से 22.58 बजे, महुअवा खुर्द हाॅल्ट से 23.05 बजे, पिपराइच से 23.20 बजे, उनौला से 23.38 बजे तथा गोरखपुर कैण्ट से 23.55 बजे छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 00.10 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेगे।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी