राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। पहलेजा गंगा नदी घाट पर जल भरने गए एक कांवरिया की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद देर शाम युवक का शव नदी से बरामद किया गया। मृतक मकेर थाना क्षेत्र के मघरल गांव निवासी स्वर्गीय सूरत साह का 43 वर्षीय पुत्र तेरस साह बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह मुजफ्फरपुर गरीब नाथ बाबा को जल चढ़ाने के लिए सोनपुर स्थित पहलेजा घाट पर गंगा नदी में स्थान के बाद जल भरने गया था। लेकिन नदी से वापस नहीं निकला। जिसके बाद इस बात की सूचना उसके साथ आए अन्य कांवरियों के द्वारा उसके घर वालों को दी गई। सूचना के बाद वे लोग रोते पीटते पहलेजा घाट पहुंचे, जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से निकाला गया। वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान परिजनों ने बताया कि वह पैदल कांवर यात्रा के लिए दोस्तों के साथ जलभरी करने पहलेजा घाट गंगा नदी गया था, जहां गंगा नदी में डूबने से मौत हुई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन