राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। थाना क्षेत्र के टेहटी गांव में एक मोबाइल टावर में लगे चार लाख रुपये की तेइस बैट्री की चोरी होने की प्राथमिकी टावर कम्पनी के टेक्नीशियन ने मढौरा थाना में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में इडंस टावर कम्पनी के टेक्नीशियन दीपक कुमार ने कहा है कि वह टेहटी गांव में लगे कम्पनी के टावर में कार्यरत हैं। टावर टेहटी निवासी राम प्रवेश राय की जमीन में लगी है। टावर में एक्साइज कम्पनी की चौबीस बैट्री लगी है। जमीन मालिक राम प्रवेश राय ने उसे सुबह में सूचना दी गई कि टावर के बक्से को तोडकर बैट्री की चोरी हुई है। टावर पर पहुंच कर देखा कि चौबीस बैट्री गायब हो गये हैं। खोजबीन किया तो टावर से दो सौ मीटर पूरब खेत में एक बैट्री मिला. शेष तेइस बैट्री नहीं मिले।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन