राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त कि बतायी जाती है जब रामनारायण सिंह के घर वाले सड़क किनारे जमीन के एक टुकड़ा में मिट्टी भराई का काम कर रहे थे। इसी बीच इनके पट्टीदार गोरख सिंह के परिजन पूछताछ करने के लिए पहुचे। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षो के बीच कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गए। जिसमे एक पक्ष से गोरख सिंह और मंगल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से रामनारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुचे जहाँ पुलिस ने फिलहाल इंजुरी काट कर उपचार के लिए दोनों पक्षो को भेज दिया। जिसमें एक पक्ष का इलाज एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जबकि दूसरे पक्ष का उपचार सदर अस्पताल छपरा चल रहा। घटना का कारण पुलिस जमीनी विवाद बता रही है फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी