राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त कि बतायी जाती है जब रामनारायण सिंह के घर वाले सड़क किनारे जमीन के एक टुकड़ा में मिट्टी भराई का काम कर रहे थे। इसी बीच इनके पट्टीदार गोरख सिंह के परिजन पूछताछ करने के लिए पहुचे। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षो के बीच कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गए। जिसमे एक पक्ष से गोरख सिंह और मंगल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से रामनारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुचे जहाँ पुलिस ने फिलहाल इंजुरी काट कर उपचार के लिए दोनों पक्षो को भेज दिया। जिसमें एक पक्ष का इलाज एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जबकि दूसरे पक्ष का उपचार सदर अस्पताल छपरा चल रहा। घटना का कारण पुलिस जमीनी विवाद बता रही है फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा