राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी चट्टी पर वर्षों से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान व दुकान पर शुक्रवार को रेलवे प्रशासन का बुलडोजर चल गया। रेल प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर सारे मकान व दुकान को जमींदोज कर दिया गया। रेलवे द्वारा चलाए गए इस अभियान से दर्जनों लोग बेघर हो गए। रेल प्रशासन द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बड़ी संख्या में रेलवे विभाग के अधिकारी सहित पुलिसकर्मी दल बल के साथ पहुंच गए और अतिक्रमण कर बनाए गए कच्चे व पक्के मकान को जेसीबी से ध्वस्त करने लगे। बताया जाता है कि इसके पहले अतिक्रमण करने वाले लोगों पर नोटिस भेजकर खाली करने को कहा गया था। लेकिन लोगों द्वारा खाली नहीं किए जाने पर रेलवे प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस छावनी में तब्दील मांझी चट्टी पर खबर भेजे जाने तक लगभग 50 मकान व दुकान को ध्वस्त किया जा चुका था। मजिस्ट्रेट मांझी सीओ धनंजय कुमार की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई के बाद से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। अब यह लोग जाएं तो जाएं कहां की स्थिति में बने हुए हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन