गंगा नदी में क्रूज व फ्लोटिंग रेस्तरां का संचालन जल्द
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कम्पनी लिमिटेट, पटना द्वारा गाँधीघाट, पटना में जल पयर्टन को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से वर्ष-2009 में एम0वी0 गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टुरेंट का क्रय किया गया था, जिसमें तकनीकी खराबी हो जाने के कारण सुरक्षा दृष्टिकोण से वर्ष- 2017 से संचालन बंद है। एम0वी0 गंगा विहार की तकनीकी खराबी की मरम्मती हेतु अनेकों बार निविदा का प्रकाशन किया गया एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थान यथा आई0 आई0 टी0, खड़गपुर के द्वारा भी जलयान का निरीक्षण कराया गया तथा मरम्मति हेतु प्रयास किया गया।
हाल ही में विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की काँफ्रेन्स में रिवर क्रूज की सम्भावनाओं की दिशा में भाग लिया गया था। बिहार राज्य पयर्टन विकास निगम लि0 द्वारा किये गये प्रयास के फलस्वरूप निविदा को प्रकाशित करते हुए एजेन्सी मेसर्स संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एण्ड सर्विसेज प्रा. लि. का चयन सफलतापूवर्क कर लिया गया है, निविदा में कुल चार एजेंसियों द्वारा भाग लिया गया था। इस निविदा को सफल बनाने में भी देश के सभी तटीय शहरों तथा तटीय राज्यों के सभी प्रमुख शहरों में व्यापक प्रचार- प्रसार कराया गया था। चयनित एजेन्सी को पी0 पी0 पी0 मोड के तहत 15 वर्षों के लिए लीज पर संचालन हेतु दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एम0वी0 गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टुरेंट पूर्व में पयर्टकों के आकषर्ण का केन्द्र रहा है। इस पर मंत्रीमंडल परिषद की बैंठक भी आयोजित की जा चुकी है तथा बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, वित्त आयोग, विश्व बैंक के अध्यक्ष एवं राज्य के प्रमुख अधिकारीगण द्वारा इसका लुत्फ उठाया जा चुका है। अन्य कायर्क्रमों जैसे रिंग सेरेमनी, बथर्डे पार्टी, शादी की सालगिरह, चाँदनी रात में कवि सम्मेलन, डांडिया एवं आकर्षक कायर्क्रम आयोजित किये जा चुके हैं। गंगा नदी पर इस तरह के कार्यक्रम के लिए पयर्टकों के मनोरंजन के लिए एम0वी0 गंगस विहार फ्लोटिंग रेस्टुरेंट की मरम्मति एवं सौंदर्यीकरण कर अधिकतम तीन माह तक या अक्टूबर2022 से गांधीघाट, पटना से संचालन प्रारंभ हो गाएगा। ये जानकारी प्रबंधक निदेशक कंवल तनुज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम