संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिधुत ऊर्जा चोरी करने के मामले में बनियापुर प्रशाखा के जेइ सुमन कुमार पंकज ने बनियापुर थाने में आवेदन दे आधा दर्जन उपभोगताओं को आरोपित कर एक लाख 31 हजार रुपये राजस्व क्षति का आरोप लगाया है।दिए आवेदन में जेई ने बताया है कि विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध दल का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान नगडीहा में पाया गया कि उपभोगता शिवकुमारी गिरी, शैलेश गिरी, प्रदीप कुमार गिरी, सोनु गिरी तथा करही में मोहन पूरी एवं तवकल टोला पिठौरी में रणवीर सिंह द्वारा अपने आवसीय परिसर में टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही है। इन सभी उपभोगताओं का विधुत विपत्र बकाया होने के कारण पूर्व में बिधुत संबंध विच्छेद कर दिया गया था।बावजूद इसके इन उपभोगताओं द्वारा बिना बिधुत बकाया जमा किये एवं बिना आर. सी/ डी. सी कटवाए निम्न विभव लाइन में टोका लगाकर विधुत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जो दंडनीय अपराध है।इन उपभोगताओं पर बकाया राशि एवं क्षतिपूर्ति राशि जोड़कर 12 हजार से लेकर 25 हजार तक कि राशि का जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी दल का नेतृत्व जेई सुमन कुमार पंकज ने किया। जबकि दल में जेएलएम सहदेव कुमार, मनावबल दीपक कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि