नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के विश्वम्भरपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय को स्थानीय पँचायत के जन प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। इस मौके पर विधान पार्षद ई सच्चिदानंद ने कहा कि बिहार की राजनीति संक्रमण काल से गुजर रहा है। आज के समय सभी नेता अपनी ही बारे ज्यादा काम कर रहे है ऐसी राजनीति का बादल भी छटेगा। वही उन्होंने आगे कहा कि आपका स्नेह आशीर्वाद है। सारण जिले में इतिहास रच दिया वही पार्षद ने कहा कि गीता के पढ़ने के बाद राजनीति में आया हूं ताकि कर्तव्य का बोध बना रहे है। इस अवसर पर वशिष्ट जी,अनुमंडल प्रतिनिधि तनुज सौरभ,डॉ बिरेन्द्र सिंह उर्फ मुरारी जी,राम परीक्षण शर्मा,लक्ष्मी साह, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा,ठीकेदार लक्ष्मण सिंह, अशोक शर्मा, लक्ष्मी साह, सरपंच अमित कुमार,छोटू ओझा, पिन्टू ठाकुर, रंजीत गुप्ता, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर भारद्वाज व संचालन कमलेश शर्मा ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा