राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के कादीपुर गांव में जुलाई माह का डीलर द्वारा खाद्य का कालाबजारी किए जाने के मामले में जिले के अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए। इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया और इसकी जानकारी एमओ राणा रंजीत सिंह को दिया, एमओ भी पहुंचकर में जुट गए है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डीलर द्वारा खाद्य को दूसरे बोरा में पलटी किया जा रहा था और उसके दरवाजे पर खाद्य खरीदारी करने वाला पिकअप लगा था।वहीं का किसी ने बोरा बदलने तथा पिकअप का वीडियो बनाकर जिले के अधिकारी के मोबाईल पर भेज दिया है। वरीय अधिकारी द्वारा बीडीओ को मामले की जांच के लिए निर्देश दिया गया। मौके पर पहुँचे बीडीओ और एमओ ने बताया की मामले की जांच कर रहे। उनलोगों ने कहा की जनवितरण दुकानदार भोला प्रसाद के पास दो पीडीएस दुकान का खाद्य मिलता है और जांच के बाद ही किसी बात का खुलासा किया जाएगा। उधर डीलर ने सभी आरोप को निराधार बताया। हालांकि एमओ राणा रंजीत सिंह द्वारा मामले की जानकारी लेने पर टालमटोल जबाव देते हुए कहा कि अभी जांच चल रहा है, जांच पूर्ण होने के बाद ही जनाकारी दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी