राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के कादीपुर गांव में जुलाई माह का डीलर द्वारा खाद्य का कालाबजारी किए जाने के मामले में जिले के अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए। इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया और इसकी जानकारी एमओ राणा रंजीत सिंह को दिया, एमओ भी पहुंचकर में जुट गए है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डीलर द्वारा खाद्य को दूसरे बोरा में पलटी किया जा रहा था और उसके दरवाजे पर खाद्य खरीदारी करने वाला पिकअप लगा था।वहीं का किसी ने बोरा बदलने तथा पिकअप का वीडियो बनाकर जिले के अधिकारी के मोबाईल पर भेज दिया है। वरीय अधिकारी द्वारा बीडीओ को मामले की जांच के लिए निर्देश दिया गया। मौके पर पहुँचे बीडीओ और एमओ ने बताया की मामले की जांच कर रहे। उनलोगों ने कहा की जनवितरण दुकानदार भोला प्रसाद के पास दो पीडीएस दुकान का खाद्य मिलता है और जांच के बाद ही किसी बात का खुलासा किया जाएगा। उधर डीलर ने सभी आरोप को निराधार बताया। हालांकि एमओ राणा रंजीत सिंह द्वारा मामले की जानकारी लेने पर टालमटोल जबाव देते हुए कहा कि अभी जांच चल रहा है, जांच पूर्ण होने के बाद ही जनाकारी दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा