राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। थाना अंतर्गत हसनपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक के पलटने से घर के बाहर चबूतरे पर बैठे अधेड़ की मौत मौके पर हो गई। मृत युवक नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश्वर राय का 45 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय बताया गया है। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवक रात्रि में गर्मी होने के बाद घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। उसी क्रम में अनियंत्रित होकर एक ट्रक उसके घर के समीप ही पलट गई. जिसके कारण ट्रक पर लदे अनाज के बोरे से दबकर उसकी मौत हो गई। वहीं जोर की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले तो देखें कि वह अधेड़ ट्रक और ट्रक पर लदे अनाज के नीचे दबा हुआ है। जिसके बाद आनन-फानन में उसे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया। नयागांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा