विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। गुजरात में हुई सड़क दुर्घटना में दरियापुर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा सरनारायन निवासी विश्वनाथ साह का 32 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बताया गया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। छोटे भाई गौतम ने बताया कि विवेक गुजरात के ऋषि सीएफएम कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। बीते 9 जुलाई को कंपनी के मुख्य गेट पर कंटेनर गाड़ी को पास करा रहा था। तभी दूसरे कंटेनर गाड़ी ने पीछे से आकर कुचल दिया। कंपनी के द्वारा उसे आनन-फानन में नजदीक के शिवा लाइफ होस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को एंबुलेंस से दरियापुर लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को देख ने के लिये लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर भाजपा नेता राकेश सिंह, पंचायत सचिव मनोज सिंह आदि ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए ढाढस बधाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा