राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघाकोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र राम द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र पर गत 2003 में शिक्षक नियोजन कराने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन होने की खुलासा उस समय हुआ जब शिक्षक नियोजन की प्रमाण पत्र की सत्यापन के लिए निगरानी अन्वेषण व्यूरो द्वारा पटना बिहार बोर्ड से प्रमाण पत्र सत्यापन कराया गया। सत्यापन में बिहार बोर्ड से जारी सत्यापन प्रमाण पत्र में बताया गया है कि बिजेंद्र राम, पिता विश्वनाथ राम, ग्राम बाढ़ीचक, थाना मकेर, जिला सारण के रौल कोड 09118, रौल नंबर 0294 1986 A, अंक 464 तथा श्रेणी द्वितीय के स्थान पर रमेश कुमार सिंह, पिता शिव शंकर सिंह, रौल कोड 9118, रौल नंबर 0294, तृतीय श्रेणी प्राप्त अंक 317 दर्ज है। इस प्रकार प्रमाण पत्र को फर्जी साबित किया गया है। प्रमाण पत्र फर्जी साबित होने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के जांचकर्ता नियोजित शिक्षक जांच सारण के पुoउपाoअरुण पासवान द्वारा मकेर थाना में बिजेंद्र राम पर धोखाखड़ी, अपराधी षड़यंत्र का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया। प्राथमिकी में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भाoदoिव0 के तहत अनुसंधान करने का अपील किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा