राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा नगर निगम में मेयर सहित अन्य पदों के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने भी मेयर पद हेतु चुनावी समर में उतर कर अपना भाग्य आजमाने की कवायद में लग चुके हैं। इसी क्रम में वैश्य समाज की ओर से समाजसेवी कृष्ण कुमार वैष्णवी की धर्मपत्नी नूतन देवी ने भगवान शिव को प्रिय सावन माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर शहर के धर्मनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों और देवी-देवताओं के मंदिरों में अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ पहुंचकर पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। इसके साथ ही नूतन देवी ने छपरा नगर निगम की मेयर पद हेतु चुनाव में जबरदस्त तरीके से उतरने का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते सालों में छपरा शहर का समुचित विकास जिस ढ़ंग से होना चाहिए था। उस ढ़ंग से नहीं हो सका है। छपरा शहर और आसपास के मोहल्ला व गलियों में रहने वाले नागरिकों को समुचित ढंग से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। जिसे पूरा करने के लिए जनता के आशीर्वाद से महापौर निर्वाचित होने के बाद छपरा नगर निगम को विकास के शिखर पर पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं यह दिखाऊंगी की विकास कैसे किया जाता है। छपरा की पुत्रवधू नूतन देवी ने छपरा शहर वासियों से इस बार अपना अमूल्य आशीर्वाद अपने मतदान के माध्यम से प्रदान कर मेयर पद पर निर्वाचित करने की अपील की। इस मौके पर वैष्य समाज के नेता समाजसेवी के के वैष्णवी, एक्ट्रेस सुश्री वैष्णवी के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के महिला पुरुष समर्थक और आम नागरिक मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन