राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आधुनिक जीवन की विशेष आवश्यकताओ में आज हर हाथ एंड्रोवाय मोबाइल और एप्लिकेशन अकाउंट बनाना लोगों को सरदर्द बनता जारहा हैं। जहाँ आये दिन फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम जैसे एप्लिकेशन के द्वारा फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो से पैसा मांगने व आर्थिक मानसिक तौर पर परेशान करने की प्रबृत्ति बढ़ रही है। ऐसा ही वाक्या को लेकर दाउदपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने दाउदपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर संलिप्त व दोषी के विरुद्ध जांच कर समुचित कारवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने कहा है कि मेरे फेसबुक अकाउंट में मेरा ही फ़ोटो लगे तथा नाम से अज्ञात द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगो से रुपये मांगा जा रहा है। जिसमे कुछ लोगो ने फर्जी अकाउंट बनाने वाले के झांसे में आकर कुछ रकम भी भेज दिए है। यही वह मोबाइल नम्बर 7638831437 जिसपर पैसा मांगी जा रही है। स्थानीय प्रशासन व जिला पुलिस पदाधिकारी से आग्रह व अपील किया है कि ऐसे फर्जी तरीके इस्तेमाल करने वालो के विरुद्ध समुचित कार्यवाई करें। जिससे फर्जी अकाउंट बनाने वाले शातिर साइबर अपराधियों पर लगाम लग सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा