राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हुआ। कुल 814 मतदाताओं में 366 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना की गई। जिसमे अध्यक्ष पद उम्मीदवार उमाशंकर सहनी को 209 मत, अजय सहनी को 96 मत प्राप्त हुए, जबकि 61 मत रदद् किए गए। इस तरह 113 मतों से उमाशंकर सहनी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं मंत्री पद एक मात्र उम्मीदवार शैलेन्द्र सहनी के रहने के कारण वह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं 11 सदस्य पदो के लिए नामांकित 21 उम्मीदवारों को मिले मतों की गिनती जारी थी। मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता मढ़ौरा रवि शंकर शर्मा, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य मतगणना कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन