राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सारण जिले के एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बेतवानिया गांव निवासी व अरूणाचल प्रदेश में तैनात एनएसजी कमांडो की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की देर रात तक उसके पार्थिव शरीर के पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। बताया गया है कि एकमा थाना क्षेत्र के बेतवनिया गांव निवासी हीरालाल गिरी के 33 वर्षीय पुत्र बिकेश कुमार गिरि की मौत की जानकारी गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। अचानक विकेश की मौत की सूचना से से उनके परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी। बताया जाता है कि विकेश कुमार गिरि की शादी लगभग 8 साल पहले कोठेयां नराव गांव की प्रतिभा देवी साथ हुई थी। विकेश को एक पुत्र वेद कुमार व एक पुत्री कव्या है। बताया गया है कि कव्या की उम्र 6 साल और वेद कुमार 4 साल है। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार विकेश बिहार रेजिमेंट में कार्यरत थे। चर्चा है कि चीन की सीमा पर ड्यूटी दौरान उनकी मौत हृदय गति रूकने से हो गयी।
सांसद व विधायक सहित अन्य ने जताई शोक संवेदना
विकेश की मौत की खबर के बाद गांव के लोग शोकाकुल हैं। गांव व आसपास के लोग विकेश के घर पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना और ढ़ाढ़स दे रहे हैं। उधर अपनी गहरी शोक संवेदना जताने वालों में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल, शिक्षक नेता अरविंद कुमार, स्थानीय मुखिया पति दीपक कुमार गिरि, पूर्व मुखिया अशोक राय, राजद नेता देवकुमार सिंह, सुधांशु रंजन, सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, लोजपा (रा) नेता कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना, समाजसेवी योगेंद्र शर्मा, जदयू नेता ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ भवानी मुन्ना, श्रीप्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बीके सिंह, भाजपा नेता चैतेंद्रनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, मिथिलेश प्रसाद, गौरव सिंह किशन आदि शामिल हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन