- प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने ही पड़ोसी और उसके परिवार के सदस्यों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया का है। पीड़ित मो. अब्दुल उर्फ मरई मियां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें तीन लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि अपने घर पर काम करवा रहे थे। तभी गांव के ही निजामुदीन, मो नेसार एवं नेसार लहेरी तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर आए और मुझे घर से खींचकर रोड पर ले गए। तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हल्ला- गुल्ला की आवाज पर मेरी पुत्री सानिया खातून और छोटे भाई की पत्नी समीमा बेगम आई तो नामजदों ने गलत नियत से दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। झगड़ा का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। इधर पुलिस ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए निजामुदीन एवं नेसार लहेरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा