संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुधवार की दोपहर बाद आंधी-बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक पिरौटा मेघा निवासी 48 वर्षीय भुटेली साह बताए जाते है।घटना के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि भुटेली साह बारिश के दौरान अपने बिचड़ा के खेत में टंडेरी बांध रहे थे।इस बीच समीप में ही बिजली गिरी।जिसके चपेट में आने से भुटेली अचेत हो गए।लोगों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया।जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि भुटेली साह अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे।जिनके ऊपर पुत्री की विवाह की भी जिम्मेवारी थी।मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री होने की बात बताई जाती है।इधर घटना के बाद से परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।वही स्थानीय लोग भी घटना को लेकर काफी मर्माहत है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि