- शव यात्रा में भारत माता की जय व बिकेश तुम अमर रहो के गगनभेदी नारे लगे
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिले के एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बेतवानिया गांव निवासी व अरूणाचल प्रदेश में तैनात एनएसजी कमांडो बिकेश कुमार गिरि की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से सोमवार की सुबह मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह की उसके पार्थिव शरीर के पैतृक गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। बिहार रेजिमेंट में तैनात एनएसजी कमांडो के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि रिविलगंज स्थित सरयू नदी के घाट पर पिता हीरालाल गिरि की मदद से उसके पुत्र वेद कुमार गिरी ने दी। इस दौरान सशस्त्र बलों द्वारा 21 फायरिंग कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इसके पूर्व निकली भव्य शव यात्रा में भारत माता की जय व बिकेश तुम अमर रहो के गगनभेदी नारे लगते रहे। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं का हुजूम जमड़ पड़ा। इस मौके पर एसडीपीओ सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह, एनएसजी के अरुणाचल प्रदेश से आए डीके सिंह, बिहार रेजिमेंट के दानापुर बटालियन से आए सत्यनारायण यादव, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, समाजसेवी राजेश कुमार सिंह, मुखिया पुत्र सोनल कुमार गिरि, पिता हीरा लाल यादव, पुत्र वेद गिरि आदि अन्य शामिल रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम