राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने एकमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न भवनों और कार्यालयों के अभिलेखों का भी निरिक्षण व अवलोकन किया।
वहीं एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर व सीओ कुमारी सुषमा से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर संबंधित मामलों में जरूरी निर्देश भी डीएम श्री मीणा द्वारा दिए गए। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा रसूलपुर पंचायत में प्रदेश सरकार की सात निश्चय योजना के तहत संचालित नली-गली तथा नल-जल योजना के अलावा इंदिरा आवास योजना के कार्यों का निर्णय किया गया। इसी क्रम में जल सरोवरों की नवनिर्माण व स्थिति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि जिले में यह विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अपनी संतुष्टि जताई। साथ ही कहा कि आवास योजनाओं में.शिकायत मिलने पर जांच करायी जा रही हैं।
बलिया पंचायत में इंदिरा आवास में धांधली से संबंधित वायरल वीडियो के बारे में प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि उक्त मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी आवास सहायकों से योजना की प्रगति संबंधित जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने सभी आवास सहायकों से आगामी 15 अगस्त तक आवास निर्माण पूर्ण करा लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा, रसूलपुर मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, प्रखंड व अंचल कर्मी, आवास सहायक आदि अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा