राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरीगंज (सारण)। मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के शेरपुर गंज स्थित तुरहा टोली बस्ती मे नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन गंगा प्रदुषण प्रोजेक्ट के खुदाई स्थल पर कुछ मजदूरो के द्वारा जारी पाईप की वेल्डिंग के दौरान अचानक भू स्खलन के कारण जमीन धंसने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई वही दो गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते है। प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना दिन के साढे तीन बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब मजदूर गढ़े में सीढी लगाकर ऊपर से गुजरे एक पाईपलाइन की वेल्डिंग के काम मे व्यस्त थे तभी काटे गए सड़क की मिट्टी से भू स्खलन शुरू हो गया और देखते ही देखते तीनो मजदूर मिट्टी मे समा गए जिसके बाद बस्ती मे अफरा तफरी मच गई लोग शोर मचाने लगे इतने मे जेसीबी के साथ कम्पनी के कर्मी भी आ पहुचे और मलवे को हटाना शुरू किया जिसमे एक की मौत हो चूकी थी वही दो गंभीर रूप से जख्मी थे जिन्हे कम्पनी के ठेकेदार व कर्मी आनन फानन मे घटनास्थल से लेकर चले गए समाचार प्रेषण तक मृतक तथा संवेदक के कर्मचारी कहां गए इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम