राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव के समीप बुधवार को नहाने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति सरयू नदी में डूब गया। डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा नाव जाल व गोताखोरों की सहायता से शव ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनंजय कुमार एवं थानाध्यक्ष मो जकरिया दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। बताया जाता है कि गैरतपुर निवासी बद्री बीन के 48 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ बीन नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोग शव ढूंढने का प्रयास करने लगे। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नही किया जा सका था। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम