- नियम 377 के तहत सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रखा प्रस्ताव
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जलालपुर महाराजगंज के बीजेपी सांसदजनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बुधवार को लोकसभा में पीएम श्री स्कूल के लिए महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के हर प्रखंड में एक- एक स्कूल चयनित करने का मामला जोरदार ढंग से उठाया। सांसद श्री सिग्रीवाल ने नियम-377 के तहत इस मामले को लोकसभा में उठाया था।सांसद ने कहा कि सारण प्रमंडल के सारण एवं सिवान में परिसीमित मेरा लोकसभा क्षेत्र महाराजगंज है। मेरे लोकसभा की जनता को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक आधुनिक अवसर उपलब्ध कराने की यह अतिआवश्यक भी है। बिहार तो वैसे ही अतिपिछड़ा राज्य है।उसमें भी मेरा लोकसभा क्षेत्र हर क्षेत्र में बहुत ही पिछड़ा है। विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में। केन्द्र की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आमूल- चूल एवं क्रांतिकारी परिवर्तन के साथ शिक्षा पद्धती को आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 2024 तक देश के सभी प्रखंडों में “पीएम-श्री” स्कूल के नाम से आदर्श स्कूलों का उन्नयन करने का निर्णय लिया गया है। यह बहुत ही लाभकारी एवं जनहितकारी योजना है। इसलिए मैं भी चाहता हूँ कि इस योजना के तहत मेरे लोकसभा के क्षेत्र के सभी प्रखंडों जलालपुर, पानापुर, तरैया, मशरक, बनियापुर, लहलादपुर (जनताबाजार), एकमा, मांझी, भगवानपुर हाट्, महाराजगंज, बसंतपुर, लकड़ींनवीगंज एवं गोरेयाकोठी में से एक- एक विधालय को चयनित कर उक्त योजना के तहत अपग्रेड किया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा