- मशरक में पर्यटन को लेकर विचार-विमर्श
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बारिश के बीच गुरुवार के दोपहर बाद अचानक मशरक प्रखंड कार्यालय पहुंचे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का हुआ स्वागत। बक्सर के सिंहेश्वर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद मंत्री ने पर्यटन विभाग का अनुशंसा पत्र मशरक प्रखंड कार्यालय के मेल से भेजा। सड़क मार्ग से क्षेत्र में निकले मंत्री को इसका निर्देश सरकार द्वारा मिला जिसमें नजदीकी सरकारी कार्यालय मशरक प्रखंड से अनुशंसा भेजने का निर्देश था। मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर प्रखंड प्रमुख रविकांत सिंह मंटू, बीडीओ मो आसिफ, सीओ रविशंकर पांडेय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बीडीसी संजय सिंह एवम मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद सहित अन्य ने स्वागत किया। लोगो के मांग पर माननीय मंत्री ने स्थानीय प्रशासन से मशरक में पर्यटन की संभावनाओं की तलाश कर स्थानीय विधायक से अनुशंसा करा विभाग को भेजने की बात कही ताकि मशरक के बरवाघाट जहां प्रभु श्रीराम का आगमन हुआ था एवम दुमदुमा प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा