राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के खराटी गांव की रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में चार रुपये के लिए मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता शाहीना खातून ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अपने पति समीर आलम उर्फ मुमताज, ससुर मो. मंजूर आलम, सास नियाजन बेगम, भैंसुर वजीर आलम उर्फ मुन्ना, जेठानी रेहाना बेगम, देवर अकबर अली, और राजा बाबू, को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तख्त कौड़िया नत्थू मोड़ निवासी समीर आलम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज में चार लाख रुपये के लिए दबाव बनाया जाने लगा और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच आरोपियों द्वारा गत 18 जुलाई 2022 को महिला को मारपीट कर उसके गहने व कपड़े छीनकर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी