राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गुरुवार की रात पानापुर बाजार से खाना खाकर प्रखंड परिसर जा रहे दो ट्रक चालकों से पानापुर पुल पर अपराधियों ने 2 हजार 3 सौ रुपये नकद और दो एंड्रॉयड मोबाइल छिन लिया। जानकारी के अनुसार लगभग एक महीने पहले स्थानीय प्रशासन ने तीन बालू लदे ट्रकों को जब्त किया था। जब्त ट्रकों को पानापुर प्रखंड परिसर में रखा गया है। जहां ट्रकों के चालक रहकर अपनी गाड़ी की रखवाली करते हैं। रोज की तरह दो ट्रक चालक खाना खाने के लिए गुरुवार की रात पानापुर बाजार आए। बाजार से खाना खाकर दोनों ट्रक ड्राइवर लौट रहे थे। इसी दौरान थाने से लगभग 150 कदम दूर पानापुर पुल पर ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक सामने से आकर मुड़वा जाने का रास्ता पूछे। ट्रक चालकों ने कहा कि हमलोगों को पता नहीं है। फिर बाइक सवार युवकों ने कट्टा भिड़ाकर गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी ट्रक चालक गोविंद यादव से 600 रुपये और मोबाइल छिन लिया। उसके बाद दूसरे ट्रक चालक गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लोहसी निवासी ब्रिझन यादव से 1 हजार 7 सौ रुपये और मोबाइल छिन लिया। अपराधियों ने जाते समय दोनों मोबाइल का कोड भी पूछकर गए। ट्रक चालकों ने बताया कि अपराधियों ने ग्लैमर बाइक के नम्बर प्लेट पर काला टेप लगाकर ढ़क दिया था। घटना की जानकारी के बाद पानापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा